Sudha Murty बनीं राज्यसभा सांसद, करेंगी देश के प्रति काम

जनहित में करती हैं काम, हर कोई है उनके काम का प्रशंसक

0 164
नई दिल्ली
इंफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष सुधा मूर्ति ने गुरुवार को राज्यसभा सांसद के तौर पर सदस्यता ग्रहण कर ली। उन्होंने राज्यसभा अध्यक्ष जगदीप धनखड़ की उपस्थिति में शपथ ग्रहण किया। शपथ ग्रहण के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि आज मैंने अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाने का संकल्प लिया है। हमारे देश की सेवा करना सौभाग्य की बात है और मैं इस अवसर के लिए कृतज्ञता से भरी हुई हूं। प्रत्येक कदम आगे बढ़ने के साथ, मुझे हमारे देश के लोगों द्वारा मुझे सौंपी गई जिम्मेदारी की याद आती है।
बता दें कि सुधा भारतीय शिक्षिका और लेखिका हैं। इन्होंने इंफोसिस के सह-संस्थापक एन आर नारायण मूर्ति से शादी की थी। इन्हें 2006 में भारत सरकार द्वारा सामाजिक कार्यों के लिए मूर्ति को भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म श्री से सम्मानित किया गया था।
Leave A Reply