Indinewsline, Lucknow: (Mukesh Kumar)
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मामूली कहासुनी से आक्रोशित बेटे ने बुजुर्ग मां और पिता की बेरहमी से हत्या कर दी है। पत्नी और छोटे भाई ने रोकने की पूरी कोशिश की तो उन्हें धक्के देकर गिरा दिया। आरोपी अपने बुजुर्ग मां- पिता पर हथौड़ा से ताबड़तोड़ वार करता रहा। दोनों को खून से लतपथ और आसपास के लोगों को दौड़ता देख आरोपी मौके से भाग निकला। KGMU ट्रॉमा सेंटर ने दोनों बुजुर्ग मां- पिता को मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने आरोपी बेटे को पकड़ने के लिए दो टीमें बनाई हैं।
किसी बात से नाराज हो था आरोपी बेटा, हथौड़ा लेकर आया
मोहनलालगंज क्षेत्र स्थित जबरौनी गांव में आरोपी बेटा विशनेश पिता जगदीश (70) व मां शिवप्यारी (68) के साथ रहता था। परिवार में भाई भी रहता है। शनिवार रात 10 बजे के आसपास विशनेश की किसी बात को लेकर बुजुर्ग माता-पिता से कहासुनी हो गई थी। बात इतनी बढ़ी कि विशनेश कमरे से हथौड़ा लेकर आ गया। पत्नी और छोटे भाई ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने उन्हें धक्का देकर हटा दिया।
मदद को दौड़े लोग तो भाग निकला आरोपी बेटा
इसके बाद उसने हथौड़े से ताबड़तोड़ वार किए। माता-पिता खून से लथपथ होकर वहीं गिर पड़े। चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी बेटा वहां से फरार हो गया था। पड़ोसी पति-पत्नी को KGMU ट्रॉमा सेंटर ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
आरोपी बेटे को पकड़ने के लिए बनी दो टीमें
पुलिस उपायुक्त दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने बताया कि आरोपी बेटा फरार है। दो टीमें बनाकर उसकी तलाश की जा रही है। मां- पिता से कहासुनी के बाद आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया है। दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।