Somnath Bharti का आरोप मंंत्री राजकुमार ने भाजपा से परेशान होकर दिया इस्तीफा

0 57

नई दिल्ली

केजरीवाल सरकार में मंत्री राजकुमार आनंद के इस्तीफा देने और पार्टी को अलविदा करने पर नई दिल्ली से लोकसभा प्रात्यक्षी सोमनाथ भारती ने अपने एक्स के माध्यम से कहा कि कल शाम को करीब 6:41 बजे उनके साथ हुई बातचीत में राजकुमार आनंद ने भाजपा द्वारा कराई जा रही ईडी रेड के कारण हुई परेशानी की बात कही थी और बहुत दुखी थे। उनका आम आदमी पार्टी से इस्तीफा सिर्फ और सिर्फ भाजपा शासित ईडी के द्वारा उन्हें दिया जा रहा प्रताड़ना है और कुछ भी नही। इतना ही कह सकता हूं की ऑपरेशन लोटस का पहला शिकार दिल्ली में राजकुमार आनंद जी हुए मुझे इस बात का दुख रहेगा। यह वक्त है चट्टान की तरह अपने पार्टी और नेता श्री अरविंद केजरीवाल जी के साथ रहने का।

Leave A Reply