सीतापुर: सहायक नहर काटने से कई गांव बाढ़ की चपेट में, शिकायत का नहीं लिया गया संज्ञान
पानी को देख ग्रामीणों और बच्चों में भागो और बचाओ को चीखे सुनाई दे रही थी। जलप्रलय का रौद्र तांडव
सीतापुर, बिसवां संवाददाता।
बिस्वा कोतवाली क्षेत्र मे आज सोमवार को शारदा सहायक नहर काटने से करीब आधा दर्जन गांव पानी मे समा गए। जब तक गांव के लोग कुछ कर पाते तब तक पानी पूरी तरह से कई गावों को ले डूबा।
बिसवा कोतवाली क्षेत्र के लोधौरा गांव के पास डैम का बांध कमजोर होने से धीरे-धीरे रोड को पानी की लहर से जगह बनाते बनाते कुछ हो पाता। पानी कुछ और ही रंग दिखा गया। पानी को देख ग्रामीणों और बच्चों में भागो और बचाओ को चीखे सुनाई दे रही थी।
Related Posts