गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर शिवचरण गोयल ने मोती नगर में आयोजित धार्मिक उत्सव में भाग लिया

0 136

नई दिल्ली

मोती नगर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक शिवचरण गोयल ने गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के मौके पर क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। इस अद्वितीय कार्यक्रम में रमेश नगर सरस्वती गार्डन कीर्ति नगर A ब्लॉक में आयोजित नगर कीर्तन में शिवचरण गोयल ने भक्तों के साथ मिलकर पंज प्यारों और गुरु ग्रंथ साहिब जी की पालकी को माथा टेका। उन्होंने मोती नगर विधानसभा के सभी निवासियों की खुशहाली की अरदास की और सभी को धार्मिकता और सेवा के महत्वपूर्ण सिद्धांतों पर विचार करने के लिए प्रेरित किया। भक्तों के बीच बांटी गई लंगर और नगर कीर्तन के दौरान संगतों की सेवा की गई। इस अद्वितीय कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों ने शिवचरण गोयल की भक्ति भावनाओं को समझते हुए इस साझा कीर्तन यात्रा में सहयोग करने के लिए धन्यवाद एवं शुभकामनाएं दी।

Leave A Reply