शिक्षामित्रों को दोबारा सहायक शिक्षक पद पर तैनाती की मांग: लखनऊ के शिक्षा भवन में धरना देकर सीएम को भेजा ज्ञापन
डेढ़ लाख शिक्षामित्र 23 वर्ष से बच्चों को पढ़ा रहे, नहीं हो रही सुनवाई
लखनऊ, संवाददाता।
शिक्षामित्रों ने दोबारा सहायक शिक्षक पद पर रखने समेत अन्य लंबित मांगों के निस्तारण को लेकर सोमवार को शिक्षा भवन कार्यालय में धरना दिया। शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित सात सूत्री मांग पत्र बीएसए को दिया। आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले सभी पहुंचे थे।
जिला अध्यक्ष रामसागर गौतम ने बताया कि प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में करीब डेढ़ लाख शिक्षामित्र 23 वर्ष से बच्चों को पढ़ा रहे हैं, लेकिन उनकी सस्याओं का निराकरण नहीं किया जा रहा है। सरकार शिक्षामित्र के हित में अति शीघ्र निर्णय ले।
Related Posts