यूपी में मुसलमानों को नमाज पढ़ने से रोका जा रहा, वक्फ बिल लेकर आई तो गिरेगी मोदी सरकार- संजय सिंह
नमाज पढ़ने से रोकना व दूसरी ओर 'सौगात-ए-मोदी' बांटना BJP का दोहरा चरित्र
इंडिन्यूज लाइन, लखनऊ:
राज्यसभा सांसद व आम आदमी पार्टी (AAP) के यूपी प्रभारी संजय सिंह ने कहा है कि एक तरफ यूपी में मुसलमानों को नमाज पढ़ने से रोका जा रहा है तो दूसरी ओर ‘सौगात-ए-मोदी’ बांटी जा रही है। उन्होंने BJP पर दोहरा चरित्र होने का आरोप लगाया है।
वक्फ बिल आया तो गिरेगी मोदी सरकार
लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय में रविवार को प्रेसवार्ता के दौरान संजय सिंह ने वक्फ बिल पर कहा कि मोदी सरकार अगर यह बिल लेकर आई तो सरकार गिर जाएगी। भाजपा के सहयोगी चंद्रबाबू नायडू, चिराग पासवान और जयंत चौधरी ने अल्टीमेटम दे दिया है कि अगर बिल लाया गया तो उनकी जमीन हिल जाएगी।
मांस बेचने वाले रेस्टोरेंट को भी बंद करवाये योगी सरकार
AAP नेता संजय सिंह ने कहा कि यूपी में शराब की दुकानों पर मिल रही एक पर एक बोतल मुफ़्त के विरोध में कल योगी सरकार के खिलाफ सभी 70 जनपदो में पार्टी ने विरोध- प्रदर्शन किया था। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अवैध बूचड़खानों को बंद करने और धार्मिक स्थलों के 500 मीटर के दायरे में मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी करने पर AAP सांसद संजय सिंह ने कहा कि योगी आदित्यनाथ इसमें दो चीजें और जोड़ दें।
आस-पास शराब की दुकानों और ऐसे रेस्टोरेंट जहां पर मांस बिकता हो उसे भी बंद करवाया जाना चाहिए। उत्तर प्रदेश में हाई- वे पर 500 मीटर के अंदर आपको मंदिर से लेकर KFC, मैक्डोनाल्ड और तमाम दुकानें देखने को मिलेंगी। शराब की दुकानें, KFC या मैक्डोनाल्ड क्यों खुले रहने चाहिए? प्रदेश सरकार उसे भी बंद करवाएं।
Related Posts