लखनऊ के KGMU में रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल, डॉ. दिव्यांश बोलें- हमने डॉक्टर बनकर गुनाह कर दिया?
53 घंटे से अधिक समय से भूख हड़ताल पर बैठे हैं डॉ. दिव्यांश
लखनऊ, संवाददाता।
कोलकाता में महिला रेजिडेंट के हत्यारों पर कार्रवाई की मांग को लेकर लखनऊ स्थित KGMU में भी धरना-प्रदर्शन चल रहा है। KGMU रेजीडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. दिव्यांश भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं।
संस्थान के गेट पर 53 घंटे से अधिक समय से अनशन पर बैठे KGMU रेजीडेंट डॉक्टर
एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. दिव्यांश ने बताया कि हम अपने सुरक्षा की ही तो मांग कर रहे हैं, इसके लिए भी कानून बनाने में दिक्कत आ रही है, लोग हमारे साथ अभद्रता कर रहे हैं। इससे हमें लगता है कि हमने डॉक्टर बनकर गुनाह कर दिया है।
डॉक्टरों की सुरक्षा पर मुखर हुए डॉ. दिव्यांश
डॉ. दिव्यांश को बुधवार दोपहर में अनशन पर बैठे 53 घंटे से अधिक का समय बीत चुका है। शरीर में भोजन न जाने से उनका कमजोर होना स्वाभाविक है, सड़क पर लेट कर ही बात कर रहे थे, अपने धरने और प्रदर्शन की जरूरत बता रहे थे, लेकिन जैसे ही डॉक्टरों की सुरक्षा की बात आई वह तरोताजा हो उठे और सुबह आये एक फोन कॉल का जिक्र छेड़ दिया।
हमारे अनशन और धरने से अधिकारी नाराज हैं
उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह 10:30 बजे के करीब पुलिस विभाग की तरफ से एक फोन आया था। बातचीत के दौरान हमारे अनशन और धरने से वह अधिकारी नाराज हो उठे। ऐसी टिप्पणी की जो नहीं करनी चाहिए। पुलिस का दबाव हमपर बनाना गलत है। इतना ही नहीं रेजीडेंट डॉक्टरों का धरना यहां गेट पर बीते दो दिनों से चल रहा है। मंगलवार शाम को कुछ बाहरी लोग यहीं पास में आकर शराब पीने लगे, हमने सुरक्षा गार्ड को बुलाया, लेकिन कोई नहीं आया।
Related Posts