राकेश टिकैत की सलाह: ‘सलमान खान को माफी मांग लेनी चाहिए, सॉरी बोल देने में क्या जा रहा’
वह जेल में बंद है, बदमाश आदमी है, पता नहीं, कहां उन्हें टपकवा दे
Indinewsline, Shamli:
भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि सलमान खान को किसी भी बिश्नोई समाज के मंदिर में जाकर माफी मांग लेनी चाहिए। इससे समाज का मान भी रह जाएगा। शामली में एक कार्यक्रम के लिए आए राकेश टिकैत ने इस मामले में फिल्म एक्टर सलमान खान को सलाह दे डाली। उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई को बदमाश आदमी करार देते हुए कहा कि वह जेल में बंद है। बदमाश आदमी है। पता नहीं, कहां उन्हें टपकवा दे। इससे समाज का मान भी रह जाएगा।
काला हिरण विश्नोई समाज की भावनाओं से जुड़ा हुआ मामला
लॉरेंस बिश्नोई-सलमान खान विवाद में कूदे राकेश टिकैत ने काला हिरण मामले को विश्नोई समाज की भावनाओं से जुड़ा करार दिया। इन दिनों हिंदी फिल्मों के सुपरस्टार सलमान खान और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के बीच विवाद बढ़ा हुआ है। इसमें अब किसान नेता राकेश टिकैत की एंट्री हो गई है। टिकैत ने कहा कि यदि सलमान खान ने माफी नहीं मांगी, तो जेल में बंद कोई व्यक्ति कब क्या कर दे, कहा नहीं जा सकता है।
Related Posts