Holi पर रेलवे ने यात्री को दिया गिफ्ट, जल्द मिलेगी कन्फर्म टिकट

0 132

नई दिल्ली

इस बार त्योहारों के सीजन पर रेलवे में सफर करने वाले लोगों के लिए केंद्र सरकार ने एक बड़ा गिफ्ट दिया है।रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेल यात्रियों के लिए ट्रेनों में लगभग 30 लाख अतिरिक्त सीटें उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसके लिए 571 होली ट्रेनों सहित 1098 अतिरिक्त विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए उचित व्यवस्था की गई है। 24×7 इसकी मॉनिटरिंग भी की जा रही है। हर साल देखा जाता है कि त्योहारों के सीजन में यात्रीयों को फाफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। इसको देखते हो सरकार ने अतिरिक्त ट्रेन चलाई जाएगी।

Leave A Reply