जातीय जनगणना के बाद निजी क्षेत्र और संस्थाओं में भी आरक्षण की मांग करेंगे अखिलेश
जातीय जनगणना के लिए समाजवादियों ने बहुत लम्बी लड़ाई लड़ी
इंडिन्यूजलाइन, लखनऊ:
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि जातीय जनगणना के बाद निजी क्षेत्र और संस्थाओं में भी आरक्षण की मांग की जाएगी। जातीय जनगणना के लिए समाजवादियों ने बहुत लम्बी लड़ाई लड़ी है। बहुत लम्बी लड़ाई के बाद यहां तक पहुंचे है। अभी आगे की लड़ाई भी बहुत लम्बी है। हम सब पीडीए परिवार की 90 फीसदी आबादी जातीय जनगणना चाहते है।
जातीय जनगणना सामाजिक न्याय की दिशा में पहला महत्वपूर्ण कदम
उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना सामाजिक न्याय की दिशा में पहला महत्वपूर्ण कदम है। बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के बनाए संविधान की मूल भावना यही है कि सभी जातियों को उनके जनसंख्या के हिसाब से हक और सम्मान मिले। उन्होंने केन्द्र सरकार से पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी से जातीय जनगणना कराने की मांग की।
सुहेलदेव सम्मान स्वाभिमान पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद पत्रकारों को किया सम्बोधित
पार्टी मुख्यालय पर लोहिया सभागार में शुक्रवार को सुहेलदेव सम्मान स्वाभिमान पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि अखिलेश यादव सरकार बनने पर आउटसोर्स को चरणबद्ध तरीके से खत्म करेंगे। पुरानी पेंशन लागू करेंगे और केन्द्र में जब भी सरकार आयेगी सेना में अग्निवीर योजना खत्म करायेंगे।
Related Posts
प्रदेश भर में तोड़ी जा रही बाबा साहब की मूर्तियां
पूर्व सीएम ने कहा कि प्रदेश भर में बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की मूर्तियों को तोड़े जाने की बढ़ती घटनाओं की भी निंदा की। आरोप लगाया कि सरकार अराजक तत्वों से मिलकर बाबा साहब की मूर्तियां तुड़वा रही हैं इसीलिए पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने इन मूर्तियों को तोडऩे वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने भी मांग उठाई।
सपा और इंडिया गठबंधन से भाजपा घबराई
अखिलेश ने एक सवाल के जवाब में कहा कि समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन ने जब साम्प्रदायिक राजनीति का अंत किया है तब से भाजपा घबराई हुई है। आरोप लगाया कि भाजपा अपने कट्टर समर्थकों का समर्थन बनाएं रखने के लिए नफरत की राजनीति कर रही है। उसी के तहत भाजपा सरकार मदरसों के खिलाफ कार्रवाई कर ही है और वक्फ संशोधन कानून लायी है।
भाजपा सरकार में गरीबों को नहीं मिल रहा न्याय
अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार में गरीबों को न्याय नहीं मिल रहा है। पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यकों के साथ हर स्तर पर भेदभाव हो रहा हे। सत्ता में बैठे लोग पीडि़तों को अपमानित कर रहे हैं। गरीबों को सरकारी योजनाओं का कोई लाभ नहीं मिल रहा है। जानकारी के अभाव में उन्हें योजनाओं के लिए लखनऊ तक दौडऩा पड़ता है, फिर भी कुछ नहीं मिलता।
अधिकारी जनता के पास सुनवाई कर न्याय दिलाने का काम करेंगे
सपा अध्यक्ष ने भरोसा दिलाया कि जिस तरह से फोन करने पर एम्बुलेंस और पुलिस आती थी उसी तरह से 2027 में समाजवादी सरकार बनने पर ऐसी व्यवस्था करूंगा कि अधिकारी जनता के पास सुनवाई करेगा और न्याय दिलाने का काम करेंगे। कहा कि प्रदेश में सबसे ज्यादा अवैध निर्माण भाजपा के लोगों ने किया है। जमीनों पर अवैध कब्जा किया है। सबसे ज्यादा अवैध घर भाजपा के लोगों के है।
Comments are closed.