समय से पहले व कम वजन से बिगड़ी थी नवजात की तबीयत, डॉ. सलमान बोलें- ‘एसएनसीयू से दी गई राहत’
बच्चे को सीपैप मशीन में रखा, लगातार मिलता रहा ऑक्सीजन
इंडिन्यूजलाइन, लखनऊ:
लखनऊ के साढ़ामऊ स्थित राम सागर मिश्रा अस्पताल में छह अप्रैल को समय से पहले जन्म और कम वजन के कारण नवजात बच्चे की तबीयत लगातार बिगड़ रही थी। जन्म के समय उसका वजन 1340 ग्राम था। हालत इतनी गंभीर हो गई थी कि उसे सांस लेने में भी परेशानी होने लगी और शुगर लेवल भी गिर गया था। ऐसे में बच्चे को तुरंत अवंतीबाई अस्पताल (डफरिन) के सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) में रेफर किया गया।
बच्चे को सीपैप मशीन में रखा, लगातार मिलता रहा ऑक्सीजन
यहां नवजात को चार दिन तक सीपैप मशीन में रखा गया जिससे उसे लगातार ऑक्सीजन मिलती रही। स्थिति सुधरने पर बच्चे को कंगारू मदर केयर (केएमसी) वार्ड में भेजा गया, जहां मां ममता ने बच्चे को स्किन-टू-स्किन कांटेक्ट और स्तनपान से सहारा दिया। इसका असर यह हुआ कि नवजात का वजन 1340 ग्राम से बढ़कर 1475 ग्राम तक पहुँच गया। ममता के मुताबिक डॉक्टरों की निगरानी और देखभाल से बच्चा पूरी तरह ठीक है, तो हमारा मन भी शांत है।
Related Posts
Comments are closed.