लखनऊ में सिपाही ने पत्नी की हत्या कर दे दी जान, विवाद के बाद कोर्ट से हुआ था समझौता
कानपुर में पुलिस विभाग में तैनात था पति, जबकि पत्नी पोस्ट ऑफिस में थी क्लर्क
लखनऊ, संवाददाता।
कृष्णानगर के आजादनगर में शुक्रवार रात को
सिपाही ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद की कनपटी पर भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने महिला व उसके पति को अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
हत्या और सुसाइड की मिली थी सूचना, चल रही है जांच
DCP साउथ केशव कुमार ने बताया कि शुक्रवार शाम 7.30 बजे हत्या और सुसाइड की सूचना मिली थी जिसकी जांच चल रही है। पूछताछ में पता चला है कि कल्ली पश्चिम के रहने वाले सर्वेश (32) ने पत्नी मीरा (28) की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद भी सुसाइड कर लिया।
दोनों की एक आठ महीने की बच्ची भी है
Related Posts