लखनऊ में दरोगा ने गोली मारकर की खुदकुशी,साले से कहा था-अंतिम संस्कार की तैयारी करो

महानगर पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला

0 137

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में न्यू हैदराबाद स्थित आवास पर दारोगा ज्ञान सिंह (55) ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर लिया। आत्महत्या करने से पहले उन्होंने अपने साले को फोन किया था। साले से अंतिम संस्कार की तैयारी करने की भी बात कही।
रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात SI ज्ञान सिंह ने बुधवार सुबह करीब 6:30 बजे अपनी सर्व‍िस र‍िवाल्‍वर को कनपटी पर रखकर खुद को गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनते ही आसपास के लोग भागते हुए उनके कमरे के पास पहुंचे। लेकिन कमरा अंदर से बंद था। वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची महानगर पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर उनके शव को बाहर निकाला।
हालांकि इस दौरान पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। वहीं सुसाइड की वजह आंतरिक कलह बताई जा रही है। कमरे से बाहर निकालने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटा लिए हैं।

खबरों के मुताबिक मृतक दरोगा ज्ञान सिंह कन्नौज तिर्वा के सिल्सरा गांव के रहने वाले थे। वह पुलिस लाइन तैनात थे और और महानगर थाना क्षेत्र के न्यू हैदराबाद कालोनी में रहते थे। आत्महत्या की सूचना के बाद पुलिस लाइन और अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।

Leave A Reply