सिंदूर के सौदागर’ बने PM MODI, जानें संजय सिंह ने ऐसा क्यों कहा
संजय सिंह ने कहा पीएम मोदी ने नई फिल्म “सिंदूर का सौदागर” लॉन्च की है, इसमें हीरो, विलेन, कॉमेडियन सब वही हैं
नई दिल्ली,
आम आदमी पार्टी ने ऑपरेशन सिंदूर जारी होने के बावजूद उसे सफल बता श्रेय ले रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है। “आप” के वरिष्ठ नेता व सांसद संजय सिंह ने कहा कि पहलगाम में जिन बहनों ने अपना सिंदूर गंवाया है, उनके घरों में अभी मातम पसरा हुआ है, वो सारे आतंकवादी अभी पकड़े नहीं गए हैं, ऑपरेशन सिंदूर भी अभी जारी है। इसके बाद भी पीएम मोदी लाइट, कैमरा, एक्शन के साथ रैली में सिंदूर के सौदागर बन गए और फिल्म ‘सिंदूर का सौदागर’ रिलीज कर दी? इस फिल्म में मोदी जी ही हीरो, विलेन, कॉमेडियन सब हैं। उन्होंने रेलवे टिकट पर भी ऑपरेशन सिंदूर के साथ अपनी फोटो छपवा कर प्रचार शुरू कर दिया है। लेकिन यह देश पहलगाम कभी नहीं भूलेगा और ना ही पीओके पर कब्जा और बलूचिस्तान को अलग करने का मौका गंवाने की बात भूलेगा।
संजय सिंह ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में भाजपा की केंद्र सरकार ने कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर जारी है। फिर भी पहलगाम में हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ने वाले खूंखार दरिंदे आतंकवादी अभी तक पकड़े नहीं गए। पहलगाम में 26 लोग मारे गए, बहनों का सिंदूर उजड़ा और सर्वदलीय बैठक में सारे दल मौजूद थे, लेकिन नरेंद्र मोदी उस बैठक को छोड़कर बिहार की चुनावी रैली को संबोधित करने चले गए।
संजय सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद नरेंद्र मोदी को बिहार की चुनावी रैली, मुंबई में फिल्मी सितारों को संबोधित करने, केरल में उद्घाटन करने, वहां चुलबुली बातें और हंसी-मजाक करने और आंध्र प्रदेश में उद्घाटन करने की फुर्सत है। लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के बाद हुई दूसरी सर्वदलीय बैठक में भी नरेंद्र मोदी मौजूद नहीं थे।
संजय सिंह ने कहा कि देश की जनता से अपील है कि पहलगाम में जिन बहनों का माथे का सिंदूर उजड़ा, उसे भूलना नहीं। ट्रंप के दावे के अनुसार, व्यापार बंद करने की धमकी के नाम पर पीओके पर कब्जा करने और बलूचिस्तान को अलग करने का मौका नरेंद्र मोदी ने गंवाया, इस अपराध को भूलना नहीं। रेलवे के टिकट पर ऑपरेशन सिंदूर का प्रचार शुरू हो गया, जबकि ऑपरेशन अभी खत्म नहीं हुआ। यह कितना शर्मनाक है, यह जनता खुद सोच सकती है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव और वोट के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं और कोई भी हथकंडा अपना सकते हैं। उन्हें किसी भी तरह की शर्म, हया या संकोच नहीं है।
Comments are closed.