लखनऊ में सपा कार्यालय के बाहर महिला ने खाया जहर, दुष्कर्म के आरोपी पर नहीं हो रही थी कार्रवाई

सिविल अस्पताल पहुंचाया में चल रहा महिला का इलाज

0 215

लखनऊ, संवाददाता।

लखनऊ के गौतमपल्ली में एक महिला ने शुक्रवार को विक्रमादित्य मार्ग पर जहरीला पदार्थ खा लिया। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

लखनऊ के विक्रमादित्य मार्ग पर स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर शुक्रवार दोपहर को एक महिला ने शुक्रवार को जहरीला पदार्थ खा लिया। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

इंस्पेक्टर गौतमपल्ली के मुताबिक पीड़िता ने एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा कल्याणपुर में दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा था। मामले की चार्जशीट एक साल पहले दाखिल की गई थी। आरोपी जमानत पर रिहा चल रहा है।
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी के खिलाफ की गई कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है।

Leave A Reply