दिल्ली में घर के पास ही स्वास्थ्य सेवाओं को उपलब्ध कराने पर जोर, मोती नगर के जखीरा में मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज और मोती नगर के विधायक शिवचरण गोयल रहे मौजूद
नई दिल्ली, संवाददाता।
मोती नगर विधानसभा क्षेत्र के जखीरा चारा मंडी में मंगलवार को नए मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज और मोती नगर के विधायक शिवचरण गोयल मौजूद रहे।
दिल्ली की जनता को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना हमारी प्राथमिकता- सौरभ भारद्वाज
समारोह में स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, “दिल्ली की जनता को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है, और मोहल्ला क्लीनिक इसी दिशा में एक सशक्त प्रयास है। हमारी सरकार हर नागरिक तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।”
उन्होंने बताया कि कैसे मोहल्ला क्लीनिक का मॉडल न केवल दिल्ली में बल्कि देशभर में सराहा जा रहा है और अन्य राज्यों में भी इसे अपनाया जा रहा है।
इस मोहल्ला क्लीनिक के माध्यम से स्थानीय
निवासियों को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं आसानी से उपलब्ध होंगी
Related Posts