मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या, अल्पसंख्यक वर्ग के बड़े नेताओं में शुमार थे पूर्व मंत्री
इस वारदात के बाद मुंबई पुलिस ने आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ाई
मुंबई,संवाददाता।
मुंबई में बदमाशों ने एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली लगने के बाद उन्हें गंभीर हालत में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस के मुताबिक हमलावरों की अभी पहचान नहीं हो पायी है। घेराबंदी कर जांच की जा रही है।बाबा सिद्दीकी को उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर बांद्रा खेरवाड़ी सिग्नल के पास गोली मारी गई थी। इस वारदात के बाद बेहद गंभीर हालत में बाबा सिद्दीकी को लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
इस मामले में दो मौके से गिरफ्तार
इस वारदात के दौरान बाबा सिद्दीकी के पेट में दो गोलियां लगी थी। उनपर कुल तीन गोलियां चलाई गईं थी, जिसमें से दो गोलियां उनके पेट में लगी थी। वहीं इस मामले में मुंबई पुलिस ने दो लोगों को मौके से गिरफ्तार भी किया है। इस वारदात के बाद मुंबई पुलिस ने आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है और सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है।
Related Posts