राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस: रक्तदाताओं को किया गया सम्मानित, बाइक रैली से रक्तदान के प्रति फैलाई जागरूकता
रैली ने लखनऊ की सड़कों पर जागरूकता का संदेश फैलाते हुए रक्तदान के महत्व को दर्शाया
लखनऊ, संवाददाता।
राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर राज्य रक्त संचरण परिषद, उत्तर प्रदेश की उपाध्यक्ष अमृता सोनी ने डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान से जागरूकता बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सैकड़ों मेडिकल की छात्र-छात्राएँ, पैरामेडिकल स्टाफ, डॉक्टर और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस रैली ने लखनऊ की सड़कों पर जागरूकता का संदेश फैलाते हुए रक्तदान के महत्व को दर्शाया।
इसके बाद लोहिया संस्थान के सभागार में रक्तदान सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ सीएम सिंह ने मौजूद सभी लोगों का स्वागत करते हुए स्वैच्छिक रक्तदान के लिए आगे आने का आह्वान किया। इस समारोह में उन रक्तदाताओं और संस्थाओं को सम्मानित किया गया। जिन्होंने रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया।
रक्तदान मानवता की सबसे बड़ी सेवा है: अमृता सोनी
इस मौके पर राज्य रक्त संचरण परिषद की उपाध्यक्ष अमृता सोनी ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न प्रदान किया। कहा कि रक्तदान मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। इसलिए स्वैच्छिक रक्तदान आंदोलन को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए हमें सभी वर्गों से सहयोग चाहिए। स्वैच्छिक रक्तदान से न केवल कई जीवन बचाए जा सकते हैं बल्कि इससे समाज में निस्वार्थ सेवा की भावना को भी बल मिलता है। उन्होंने यह भी कहा कि हमारा लक्ष्य अगले वित्तीय वर्ष तक 20 लाख रक्त यूनिट एकत्रित करना है और यह लक्ष्य केवल समाज की सक्रिय भागीदारी से ही संभव हो सकता है।
सभी ने रक्तदान करने व लोगों को जागरूक करने की ली शपथ
Related Posts