MP  संजय सिंह ने कहा कि PM Modi खेल रहे है बच्चों का खेल 

सुनावाई के लिए कोर्ट पहुंचे संजय सिंह

0 153

नई दिल्ली

कथित रूप से शराब घोटाले में गिरफ्तार हुए संजय सिंह ने कोर्ट रूम के बाहर कहा कि प्रधानमंत्री मेरे साथ बच्चों का खेल खेल रहे है।मैं   उनकी यातना का पैमाना चेक करना चाहता हूँ। जितने बेईमान है, वो सब मोदी के साथ है। जितने ईमानदार है, उनके खिलाफ कार्रवाई हो रही है। बता दे कि ईडी के गिफ्तारी के उन्हें मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया।

 

Leave A Reply