लखनऊ पूर्वी के विधायक OP श्रीवास्तव के नेतृत्व में भाजपा युवा मोर्चा ने निकाली तिरंगा यात्रा
युवाओं को देश की तरक्की एवं खुशहाली के लिए शहीदों के बताये हुए मार्ग पर चलते रहना होगा- विधायक
लखनऊ, संवाददाता।
लखनऊ पूर्वी विधानसभा के विधायक OP श्रीवास्तव के नेतृत्व में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा में आम नागरिकों और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। तिरंगा यात्रा में शामिल लोगों ने भारत माता के जयकारे भी लगाये।
वीर जवानों की शहादत को भूलना नहीं है- OP श्रीवास्तव
सी ब्लाक इंदिरानगर में अग्रवाल प्लाजा पर सभा हुई। यहां विधायक OP श्रीवास्तव ने कहा कि हमें देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीर जवानों की शहादत को भूलना नहीं है, युवाओं को देश की तरक्की एवं खुशहाली के लिए शहीदों के बताये हुए मार्ग पर चलते रहना होगा। उन्होंने कहा कि हमारे देश का युवा आज राष्ट्र भक्ति की भावना से ओत प्रोत है एवं शिक्षा, खेल एवं विज्ञान के क्षेत्र मे देश का नाम रोशन कर रहा हैं।
हर घर तिरंगा कार्यक्रम अमर बलिदानियों और शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि
उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन अपने गौरवशाली अतीत और महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, ज्ञात- अज्ञात बलिदानियों व शहीदों को कृतज्ञता ज्ञापित करने और अमर बलिदानियों और शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आहवाहन पर देश भर में आयोजित किया जा रहा है। प्रदेश में विभिन्न स्मारकों पर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
Related Posts