मकर संक्रांति पर लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में तहरी भोज, निदेशक बोले- जरूरतमंदों को करें दान
अस्पताल के निदेशक डॉ. सुशील प्रकाश, CMS, MS समेत अधिकारी व कर्मचारी हुए शामिल
Indinewsline, Lucknow:
बलरामपुर अस्पताल में मकर संक्रांति के अवसर पर मंगलवार को तहरी भोज का आयोजन किया गया। इसमें अस्पताल के निदेशक डॉ. सुशील प्रकाश, CMS डॉ. संजय तेवतिया, MS डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी समेत अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे।
भारतीय संस्कृति में मकर संक्रांति का विशेष महत्व
निदेशक डॉ. सुशील प्रकाश ने बताया कि भारतीय संस्कृति में मकर संक्रांति का विशेष महत्व है। इस त्योहार पर लोग सूर्य की उपासना और जरूरतमंदों को दान करते हैं। CMS डॉ. संजय तेवतिया व MS डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी ने बताया कि मकर संक्रांति में जरूरतमंदों को वस्त्र, अन्न और गर्म कपड़े दान करने से न केवल उनका भला होता है, बल्कि दान कर्ता को भी पुण्य प्राप्त होता है।
Related Posts