मकर संक्रांति पर लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में तहरी भोज, निदेशक बोले- जरूरतमंदों को करें दान

अस्पताल के निदेशक डॉ. सुशील प्रकाश, CMS, MS समेत अधिकारी व कर्मचारी हुए शामिल

0 70

Indinewsline, Lucknow:
बलरामपुर अस्पताल में मकर संक्रांति के अवसर पर मंगलवार को तहरी भोज का आयोजन किया गया। इसमें अस्पताल के निदेशक डॉ. सुशील प्रकाश, CMS डॉ. संजय तेवतिया, MS डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी समेत अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे।

भारतीय संस्कृति में मकर संक्रांति का विशेष महत्व
निदेशक डॉ. सुशील प्रकाश ने बताया कि भारतीय संस्कृति में मकर संक्रांति का विशेष महत्व है। इस त्योहार पर लोग सूर्य की उपासना और जरूरतमंदों को दान करते हैं। CMS डॉ. संजय तेवतिया व MS डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी ने बताया कि मकर संक्रांति में जरूरतमंदों को वस्त्र, अन्न और गर्म कपड़े दान करने से न केवल उनका भला होता है, बल्कि दान कर्ता को भी पुण्य प्राप्त होता है।

तहरी भोज में यह सभी लोग हुए शामिल


इस अवसर पर डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय कुमार पांडेय, उपाध्यक्ष मनमोहन मिश्रा, चीफ फार्मासिस्ट प्रद्युम्न सिंह, DPA प्रवक्ता एस एम त्रिपाठी, राजकीय नर्सेज संघ के प्रदेश महासचिव अशोक कुमार, सहायक नर्सिंग महेंद्र श्रीवास्तव, चीफ फार्मेसिस्ट सुभाष श्रीवास्तव, बाबू संवर्ग से जावेद अहमद, हॉस्पिटल की मैट्रन, मुकेश जोशी, भानु राय, आशीष राय आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply