लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में लापरवाही: रोती बिलखती महिला बोली “मैं बेड पर पति की देखरेख करूं या डॉक्टर को ढूंढु?…”
अल्ट्रासाउंड कराने के दो दिन बाद डॉक्टर देखने नहीं पहुंचे
लखनऊ, संवददाता।
“मेरे पति चार दिनों से यहां भर्ती हैं लेकिन उनकी अल्ट्रासाउंड जांच कराने के बावजूद डॉक्टर देखने नहीं आए। मैं बेड पर पति की देखरेख करूं या उन्हें छोड़कर डॉक्टर को ढूंढु?…” इस गरीबी में पति के इलाज के लिए एक लाख रूपए से अधिक तो उधार लिए हैं। रोजाना रूपयों की मांग की जाती है……कहां से लाऊं मैं ये रूपए..कमाने वाला तो बिस्तर पर जिन्दगी और मौत से लड़ रहा है…यह कहकर नीलम बिलख पड़ीं।
गोलागंज निवासी नीलम के ६५ वर्षीय पति रामकुमार बलरामपुर अस्पताल के एसएस ब्लॉक में प्रथम तल पर स्थित जनरल वार्ड में भर्ती हैं। बेड नं वी/4 बेड पर भर्ती रामकुमार की किडनी व लीवर खराब है साथ ही दोनों पैरों में पानी भर गया है। इस वजह से वह बिना किसी सहारे के चल फिर नहीं सकते। रामकुमार 24 सितम्बर से यहां भर्ती हैं। उसी दिन डॉक्टर उन्हें देखने आए और अल्ट्रासाउंड कराने को कहा।
Related Posts