लखनऊ: छात्रा को स्कूल ले जा रहे पिता की बाइक में SUV कार ने मारी टक्कर, छात्रा गम्भीर

आनन- फानन में राहगीरों ने मौके से दोनों को एम्बुलेंस बुलवाकर अस्पताल पहुंचाया और भर्ती कराया

0 224

लखनऊ, राम सिंह निषाद।

BBD थाना क्षेत्र के किसान पथ हाईवे पर आज बुधवार सुबह छात्रा को स्कूल ले जा रहे पिता की बाइक में तेज रफ्तार SUV कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दुघरा गांव के विनय व उनकी करीब आठ साल की बेटी मोनिका गंभीर रूप से घायल हो गई।

आनन- फानन में राहगीरों ने मौके से दोनों को एम्बुलेंस बुलवाकर अस्पताल पहुंचाया और भर्ती कराया है। मोनिका की हालत गम्भीर बतायी जा रही है।

BBD पुलिस ने SUV कार को कब्जे में लेते हुए उसके चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घायल मोनिका की हालत गंभीर बनी हुई है।
थाना प्रभारी अजय नारायण के मुताबिक तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply