लखनऊ: नगर निगम कर्मियों के लंबित मांगों को पूरा करने की मांग, कर्मचारी संघ ने मुख्य कर निर्धारण अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, मिला यह आश्वासन!

मांगें पूरी न होने से कर्मचारियों में रोष, जल्द से जल्द पूरा करने का मिला आश्वासन

0 85

Indinewsline, Lucknow:
लखनऊ नगर निगम कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने लंबित मांगों को लेकर मंगलवार को नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। इसे पूरा करने की मांग की। बताया कि मांगें पूरी न होने से कर्मचारियों में रोष है।

बनी सहमति के बाद जारी कार्यवृत्त का अनुपालन सुनिश्चित न होने से कर्मचारियों में रोष
नगर निगम कर्मचारी संघ, लखनऊ के अध्यक्ष आनंद वर्मा और महामंत्री रामअचल ने मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि संघ प्रतिनिधियों एवं नगर आयुक्त के मध्य 27 सितंबर 2024 को हुई वार्ता में बनी सहमति के बाद जारी कार्यवृत्त का अनुपालन सुनिश्चित न होने से कर्मचारियों में रोष है। इसका निदान समयबद्व किए जाने की मांग उठाई गई। वहीं मुख्य कर निर्धारण अधिकारी ने संघ को आश्वासन दिया कि जल्द ही लंबित मांगों को पूरा किया जाएगा।

इन मांगों के अनुपालन को सुनिश्चित करने का अनुरोध


इस दौरान कर्मचारी नेताओं ने बताया कि उनकी लंबित मांगों में चतुर्थ श्रेणी से द्वितीय श्रेणी लिपिक, द्वितीय श्रेणी लिपिक से प्रथम श्रेणी लिपिक, माली से प्रधान माली, सहायक अध्यापिका से मुख्य अध्यापिका, आशुलिपिक से सचिव के पद पर पदोन्नति किया जाना, जनवरी 2025 में एसीपी कमेटी गठित कर पात्र कर्मचारियों को एसीपी का लाभ दिया जाना, कर्मचारियों का स्थाईकरण किया जाना और नगर आयुक्त से हुई वार्ता में बनी सहमति बाद जारी कार्यवृत्त का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाना।

ज्ञापन के दौरान ये पदाधिकारी रहे शामिल
ज्ञापन देने के दौरान उपाध्यक्ष हेमंत कुमार, मंत्री विजय लक्ष्मी व रेखा यादव, संगठन मंत्री निखलेश खरे, कार्यालय प्रभारी शत्रोहन, कोषाध्यक्ष यश विजय प्रकाश गुप्ता रहे।

Leave A Reply