लखनऊ में करंट से पिता-पुत्र की मौत, बचाने पहुंचा दूसरा बेटा भी झुलसा, स्टार्टर में आ रहा था करंट
इस घटना के बाद इलाके में पसरा सन्नाटा
लखनऊ, संवाददाता।
लखनऊ के चिनहट इलाके में सोमवार की शाम तालाब में पानी भरने के लिए मोटर स्टार्ट करने पहुंचे पिता-पुत्र की करंट से मौत हो गई। स्टार्टर में आ रहे करंट के चलते दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बचाने पहुंचा उनका दूसरा बेटा भी गंभीर रूप से झुलस गया। जिसका इलाज चल रहा है।
बिहार के रहने वाले थे मृतक
मूलरूप से बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के औराई थानाक्षेत्र निवासी रामू साहनी पुत्र भुल्ला साहनी लखनऊ के चिनहट थानाक्षेत्र के नौबस्ता कला सूर्य विहार फेस 4 में बनी झुग्गी झोपड़ी में रहते थे। वह यहां पास के ही एक तालाब में मछली पालन का काम करते थे। सोमवार को वह झोपड़ी में लगी मोटर स्टार्ट करने गए थे।
पिता को करंट से तड़पते देख बेटा बचाने पहुंचा
Related Posts