लखनऊ ICDS विभाग में हुआ योग, DPO ने दैनिक जीवन में योग को शामिल करने का किया आहवान
प्रशिक्षक निलिमा, रश्मि एवं सुयश ने मौजूद प्रतिभागियों को योगा की विधाओं एवं मेडिटेशन का कराया अभ्यास
लखनऊ, रिपोर्टर।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ICDS की ओर से जनेश्वर मिश्र पार्क में योग शिविर का आयोजन किया गया। ‘करें योग रहे निरोग’ के साथ योगा की विधाओं एवं मेडिटेशन का अभ्यास कराया गया। इस अवसर पर दैनिक जीवन में योग को शामिल करने का आहवान किया गया।
अधिक से अधिक लोगों तक योग की विधा पहुंचाने के लिए हुआ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन: DPO![]()
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी (DPO) राजेश कुमार ने बताया कि अधिक से अधिक लोगों तक योग की विधा पहुंचाने के लिए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया था। 15 से 21 जून तक योग सप्ताह के रूप में मनाया गया।![]()
Related Posts