लखनऊ DRM ने अफसरों संग की बैठक, यात्रियों व श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए स्टेशनों पर अतिरिक्त आरपीएफ एवं वाणिज्य कर्मियों की ड्यूटी लगाने के दिए निर्देश

लखनऊ मंडल उत्तरी के रेल प्रबंधक एस.एम. शर्मा ने अफसरों संग प्रयाग जंक्शन पर बने एकीकृत कमांड सेंटर में बैठक कर दिए आवश्यक निर्देश

0 193

Indinewsline, Lucknow: मुकेश कुमार
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से हुए हादसे के बाद उत्तर प्रदेश में भी किसी अनहोनी को रोकने के लिए एलर्ट किया जा रहा है। लखनऊ मंडल उत्तरी के रेल प्रबंधक एस.एम. शर्मा ने रविवार को अफसरों संग प्रयाग जंक्शन पर बने एकीकृत कमांड सेंटर में बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए हैं।

विशेष मेला ट्रेनों के बिना बाधा और समयबद्ध परिचालन के संबंध में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा


बैठक में मंडल रेल प्रबंधक ने यात्रियों तथा श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए विभिन्न दिशाओं की ओर चलाई जाने वाली विशेष मेला ट्रेनों के बिना बाधा और समयबद्ध परिचालन के संबंध में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने पलट प्रवाह के अंतर्गत मंडल के वाराणसी स्टेशन, अयोध्या धाम एवं अयोध्या कैंट पर भी आने वाले यात्रियों एवं दर्शनार्थियों की भारी संख्या को देखते हुए सारी व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त और सुदृढ़ बनाने के संबंध में अपने सुझाव और निर्देश दिए। इस दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक सचिन वर्मा तथा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

प्रयाग, फाफामऊ, वाराणसी एवं अयोध्या के स्टेशनों पर अतिरिक्त आरपीएफ एवं वाणिज्य कर्मियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश


लखनऊ के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने बताया कि बैठक में प्रयाग, फाफामऊ, वाराणसी एवं अयोध्या के स्टेशनों पर अतिरिक्त आरपीएफ एवं वाणिज्य कर्मियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए गए हैं। स्टेशनों के प्रवेश एवं निकास द्वार पर सुनियोजित योजना बनाकर कार्य करने तथा यात्रियों के आवागमन को सुगम एवं आरामदायक बनाने और अतिरिक्त भीड़ का जमा न होने का सुझाव दिया गया है।

जब तक गाड़ी प्लेटफार्म पर नहीं लगती तब तक आश्रयों में ही रखे जाएंगे यात्री


वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के मुताबिक जब तक यात्रियों की गाड़ी प्लेटफार्म पर नहीं लगती है तब तक उन्हें आश्रयों में ही रखा जाएगा। गाड़ी प्लेटफार्म पर लगने के बाद अनाउंसमेंट से यात्रियों को सूचित करने तथा आराम से आश्रय से लाकर उनकी गाड़ियों के प्लेटफार्म पर पहुंचाकर सुरक्षित रूप से बिठाकर सकुशल रवाना करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि प्लेटफार्म पर अनावश्यक भीड़ एकत्र न हो सके। वहीं स्टेशनों पर बने फुट ओवर ब्रिजों पर अधिक सतर्कता बरतते हुए कार्य करने तथा इनपर अनावश्यक भीड़ को एकत्र न होने की सलाह दी गई है। वृद्ध और बीमार यात्रियों का विशेष ध्यान रखने के भी निर्देश दिए गए हैं।

सभी विभागों को आपसी तालमेल के साथ काम करने और आपात स्थिति पर नियंत्रण करने के कारगर उपायों के साथ ड्यूटी करने के निर्देश


श्री तिवारी ने बताया कि सभी विभागों को आपसी तालमेल के साथ काम करने और आपात स्थिति पर नियंत्रण करने के कारगर उपायों के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए हैं। सुगम भीड़ प्रबंधन के संबंध में आरपीएफ, जीआरपी, रैपिड एक्शन टीम एवं वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों की संयुक्त रूप से काउंसलिंग कराने को भी कहा गया है। इसके अलावा वाराणसी एवं अयोध्या के स्टेशनों पर पलट प्रवाह के अंतर्गत भारी संख्या में आने वाले यात्रियों एवं श्रद्धालुओं का भीड़ प्रबंधन एवं सुख सुविधाओं तथा उनको आरामदायक यात्रा कराने के बिंदु पर भी विस्तार से चर्चा हुई।

 

Leave A Reply