लखनऊ मंडल के डीआरएम ने वाराणसी स्टेशन का किया निरीक्षण, महाशिवरात्रि पर तैयारियों का लिया जायजा

यात्रियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यहां व्यवस्थाओं को भी देखा

0 205

Indinewsline, Lucknow:
मुकेश कुमार
उत्तरी रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम एस.एम. शर्मा ने महाशिवरात्रि पर्व के तहत की जा रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंगलवार को वाराणसी स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यात्रियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यहां व्यवस्थाओं को भी देखा। साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं मंडल रेल प्रबंधक ने वाराणसी मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा, डीएम एस. राजलिंगम के साथ भीड़ प्रबंधन को लेकर भी गहन चर्चा की।

स्टेशन परिसर में सफाई व्यवस्था, टिकट काउंटरों पर भीड़ प्रबंधन आदि की समीक्षा


लखनऊ के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी के मुताबिक निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने स्टेशन परिसर में सफाई व्यवस्था, पेयजल की उपलब्धता, टिकट काउंटरों पर भीड़ प्रबंधन, प्रतीक्षालयों की सुविधा, सुरक्षा व्यवस्था, अनाउंसमेंट सिस्टम एवं अन्य यात्री सुविधाओं की समीक्षा की।

इसके अतिरिक्त, ट्रेनों के सुचारू परिचालन एवं समय पालन सुनिश्चित करने के लिए विभाग को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए। सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए आर.पी.एफ. और वाणिज्य कर्मियों को सतर्क रहने तथा भीड़ को सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए।

श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा सुनिश्चित करना उत्तर रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता


मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा सुनिश्चित करना उत्तर रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसी दिशा में हरसंभव आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। यह निरीक्षण देर रात तक जारी रहा। इस अवसर पर वाराणसी के अपर मंडल रेल प्रबंधक लाल जी चौधरी व लखनऊ मंडल के अधिकारी सहित स्टेशन निदेशक उपस्थित रहे।

Leave A Reply