लखनऊ CMO कार्यालय पर फार्मासिस्टों ने दिया धरना, CM को भेजा मांगों का ज्ञापन

DPA लखनऊ संयोजक अजय कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में हुआ धरना

0 256

Indinewsline, Lucknow:
DPA उत्तर प्रदेश की ओर से CMO कार्यालय पर फार्मासिस्टोंं की मांगों के समर्थन में एक दिवसीय धरना दिया गया। DPA लखनऊ संयोजक अजय कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में शुक्रवार को इसका आयोजन हुआ। संगठन की ओर से मुख्यमंत्री के नाम संबोधित 24 सूत्रीय मांग पत्र CMO डॉ. N.B. सिंह को सौंपा गया।

धरने के दौरान ये सभी रहें मौजूद
धरने में संगठन से मनमोहन मिश्रा, एपी सिंह, सुभाष श्रीवास्तव, आरएन द्विवेदी, सुशील त्रिपाठी, अरविन्द त्रिपाठी, उमेश सतवली, जितेंद्र पटेल, बौद्ध, विवेक श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव, अखिल सिंह, शिरीष मिश्रा, अनिल त्रिपाठी आदि मौजूद रहे। यह जानकारी प्रवक्ता एस. एम. त्रिपाठी ने दी।

लंबे समय से चल रही मांग, जिनपर नहीं हो रही सुनवाई
लंबे समय से संगठन फार्मेसी संवर्ग की वेतन विसंगति, पदनाम परिवर्तन, पदों के मानकों में संशोधन, नुस्खा लिखने का अधिकार दिए जाने सहित अन्य मांगों के निराकरण करने के लिए CM, स्वास्थ्य मंत्री एवं शासन तथा महानिदेशालय के अधिकारियों से अनुरोध कर रहा है लेकिन समस्याओं का निराकरण नहीं हो पा रहा है।

 

Leave A Reply