LUCKNOW BBAU: युवाओं का किताबों पर कम, ज्यादा समय सोशल मीडिया पर बीतता है?
युवा अपने संस्कारों को बचाकर रखें और स्वामी विवेकानंद के पदचिन्हों पर चलें- कुलपति
Indinewsline, Lucknow:
आजकल युवाओं का किताबों से नाता कम हो गया है। उनका ज्यादा समय सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर व्यतीत हो रहा है। युवा अपने संस्कारों को बचाकर रखें और स्वामी विवेकानंद के पदचिन्हों पर चलें। यह बातें डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर यूनिवर्सिटी (BBAU) के कुलपति प्रो. एसके द्विवेदी ने कही। वह राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य एड्स कंट्रोल सोसाइटी (यूपीसैक्स) के सहयोग से सोमवार को बीबीएयू में एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
युवाओं को एचआईवी/एड्स से संबंधित मिथकों को दूर करने और इसके बचाव के प्रति जागरूक करना बेहद जरूरी
![]()
यूपीसैक्स के संयुक्त निदेशक, आईईसी रमेश श्रीवास्तव ने कहा कि युवाओं को एचआईवी/एड्स से संबंधित मिथकों को दूर करने और इसके बचाव के प्रति जागरूक करना बेहद जरूरी है। सोसाइटी युवाओं को इस गंभीर बीमारी से बचाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। इस मौके पर यूपीसैक्स की गीता अग्रवाल ने रक्तदान को लेकर भ्रांतियां पर चर्चा करते हुए इसके लिए प्रेरित किया।
प्रतियोगिता में इन छात्र- छात्राओं ने जीता पुरस्कार
![]()
इस दौरान फेस पेंटिंग प्रतियोगिता में दीप्ति और गौरव ने प्रथम, ख़ुशी सिंह और सुग़ैन ने दूसरा तथा सौरभ भारद्वाज और आरजू ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
Related Posts