लखनऊ में विधानसभा के आसपास जाने से बचें, 15 अगस्त तक रहेगा डायवर्जन
12 को रिहर्सल, 13 को फुल ड्रेस रिहर्सल और 15 अगस्त को मुख्य परेड के दौरान यातायात व्यवस्था बदली रहेगी
लखनऊ, संवाददाता।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विधानसभा के आसपास तीन दिनों तक रूट डायवर्जन लागू होगा। DCP ट्रैफिक के मुताबिक 12 अगस्त को रिहर्सल, 13 अगस्त को फुल ड्रेस रिहर्सल और 15 अगस्त को मुख्य परेड के दौरान यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। विधानसभा के आस-पास आठ रास्तों पर सुबह छह बजे से परेड की समाप्ति तक रूट डायवर्जन लागू रहेगा।
यहां से जाने की मिलेगी अनुमति
चारबाग की तरफ से वाहन केकेसी तिराहे से हुसैनगंज, रॉयल होटल विधानसभा मार्ग के बजाय लोको चौराहा, कैंट या हुसैनगंज चौराहे से कैसरबाग जा सकेंगे।
चारबाग से राणा प्रताप चौराहा से छोटे वाहन हुसैनगंज चौराहे से रॉयल होटल विधानसभा मार्ग के बजाय कैसरबाग, सदर कैंट होकर जा सकेंगे।
Related Posts