लखनऊ: अपार्टमेंट की 13 वीं मंजिल से गिरकर युवक की मौत, मामला संदिग्ध, पुलिस बोली- वह नशे की हालत में रहा होगा

लखनऊ में कुर्सी रोड स्थित स्मृति अपार्टमेंट की 13 वीं मंजिल से शनिवार देर रात संदिग्ध हालात में गिरने से गौरव उर्फ गोलू नागर (25) की मौत हो गई। दोस्त मोंटी सिंह की सूचना पर पहुंची गुड़म्बा पुलिस ने जांच-पड़ताल की। वहीं फॉरेसिंक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। इसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी व शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

0 200

Indinewsline, Lucknow:
लखनऊ में कुर्सी रोड स्थित स्मृति अपार्टमेंट की 13 वीं मंजिल से शनिवार देर रात संदिग्ध हालात में गिरने से गौरव उर्फ गोलू नागर (25) की मौत हो गई। दोस्त मोंटी सिंह की सूचना पर पहुंची गुड़म्बा पुलिस ने जांच-पड़ताल की। वहीं फॉरेसिंक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। इसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी व शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल, पुलिस कई पहलुओं पर जांच कर रही है। गौरव यहां मोंटी से मिलने उसके फ्लैट में अक्सर आता था। वहीं पुलिस नशे में गिरने की आशंका जता रही है।

दोस्त की शादी की बात कहकर घर से निकला, वापस नहीं लौटा
चिनहट के अजयनगर निवासी पिता राजकुमार ने बताया कि 31 जनवरी की रात गौरव दोस्त की शादी में जाने की बात कह कर घर से निकला था। इसके बाद वह दोबारा नहीं लौटा। परिजनों ने बताया कि स्मृति अपार्टमेंट की 13 वीं मंजिल के फ्लैट 1301 में दोस्त मोंटी सिंह रहते हैं। उसी के यहां गौरव ठहरा था। रात दो बजे के करीब मोंटी ने फोन कर जानकारी दी कि गौरव अपार्टमेंट की 13वीं मंजिल से गिरकर घायल हो गया।

परिजनों ने किसी पर नहीं लगाया कोई आरोप
मौके पर पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने गौरव को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया। जहां, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसीपी विभूतिखंड अनिद्य विक्रम सिंह ने बताया कि परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। पुलिस अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। दोस्त मोंटी और अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

दोस्त बोला- गौरव अक्सर मुझसे मिलने मेरे घर आता था
पूछताछ में मोंटी ने बताया कि गौरव अक्सर उनके फ्लैट पर आता था। शनिवार को गौरव उसके फ्लैट पर आया था। आशंका है कि वॉशरूम जाने के दौरान नशे की हालत में वह बालकनी से नीचे गिरकर घायल हो गया। प्रभारी निरीक्षक प्रभातेश श्रीवास्तव ने बताया कि प्रथम दृष्टया में नशे की हालत में गिरने की संभावना है।

Leave A Reply