एलटी एसो. लखनऊ शाखा के छठी बार अध्यक्ष चुने गए महेश प्रसाद
बलरामपुर अस्पताल सभागार में द्विवार्षिक अधिवेशन और चुनाव
लखनऊ, संवाददाता।
यूपी लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन लखनऊ शाखा में लगातार छठी बार महेश प्रसाद अध्यक्ष और संतोष जौहरी निर्विरोध मंत्री बने हैं। बलरामपुर अस्पताल की इमरजेंसी के दूसरे तल पर सभागार में शनिवार को द्विवार्षिक अधिवेशन और चुनाव हुआ।
Related Posts