Lok Sabha Elections: महाबल मिश्रा ने कई विधानसभा में जनसंवाद कर जनता की समस्याओं को जाना

0 104

नई दिल्ली 

इंडिया गठबंधन के “आप” प्रत्याशी महाबल मिश्रा ने मंगलवार को नजफगढ़, द्वारका, हरिनगर, मटियाला, और जनकपुरी सहित कई  विधानसभाओं में जनसंवाद कार्यक्रमों में भाग लिया। इस दौरान हरिनगर में जेल रोड एसोसिएशन द्वारा आयोजित जनसंवाद कार्यक्रमों के दौरान महाबल मिश्रा ने जनता की समस्याओं को सुना और जीत के बाद जेल रोड पर उचित पार्किंग व्यवस्था बनाने का वादा किया। इसी कार्यक्रम में हरिनगर जेल रोड ने मिश्रा को भारी मतों से विजयी बनाने का भरोसा दिया।

साथ ही महाबल मिश्रा ने नजफगढ़ विधानसभा के जाफरपुर और खेरा गांव में पंचायतों को संबोधित करते हुए जनता से इंडिया गठबंधन को जिताने की अपील की। जाफरपुर गांव के नेताओं ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वे दिन-रात मेहनत कर इंडिया गठबंधन की जीत सुनिश्चित करेंगे।

Leave A Reply