LG के आवास पर आशा वर्कर्स का प्रदर्शन, दिल्ली सरकार के नौ हजार वेतन देने के आदेश को तत्काल लागू कराने की मांग
साथ ही न्यूनतम वेतन सहित पीएफ, रिटायरमेंट बेनिफिट आदि को भी लागू करने की मांग दोहराई
Indinewsline, New Delhi:
आशा वर्कर्स ने उप राज्यपाल से दिल्ली सरकार के नौ हजार वेतन देने के आदेश को तत्काल लागू कराने की मांग की है। साथ ही न्यूनतम वेतन सहित पीएफ, रिटायरमेंट बेनिफिट आदि को भी लागू करने की मांग दोहराई।
LG के आवास पर किया था धरना- प्रदर्शन
ऑल इंडिया यूनाइटेड ट्रेड यूनियन सेंटर एआईयूपीयूसी के आह्वान पर दिल्ली आशा वर्कर्स एसोसिएशन (दवा यूनियन) ने अपने मांगों के समर्थन में उप राज्यपाल के आवास पर धरना- प्रदर्शन किया था।
Related Posts