लखनऊ के गोमती में किशोरी ने लगाई छलांग, बचाने गए युवक की डूबकर मौत
घर के इकलौते कमाने वाले युवक की मौत से परिवार में मातम
लखनऊ, रिपोर्टर।
लखनऊ के पक्के पुल से मंगलवार रात करीब 2.30 बजे किशोरी ने गोमती नदी में छलांग लगा दी। उसे कूदते देख राहगीरों ने शोर मचाया। हल्ला होने पर ई-रिक्शा ड्राइवर रुक गया। इस बीच किशोरी के पीछे-पीछे पिता भी पहुंचा और बेटी को बचाने की गुहार लगाने लगा। ई-रिक्शा चालक ने गोमती नदी में छलांग लगा दी। लेकिन वह दिखाई नहीं पड़ा। किशोरी के साथ युवक के डूबने का अंदेशा होने पर मदेयगंज पुलिस को सूचना दी गई। देर रात गोताखोर को बुलाया गया, जिसने किशोरी को जीवित बाहर निकाल लिया। काफी देर बाद ड्राइवर का शव नदी में उतराता मिला।
माता पिता की डांट से नाराज़ थी किशोरी…
दुबग्गा निवासी किशोरी को माता पिता ने डांट फटकार लगाई थी। इससे आहत होकर उसने देररात 2.30 के आस पास पक्का पुल से गोमती नदी में छलांग लगा दी। पिता भी बेटी के पीछे- पीछे भागते गोमती के पास आ गए थे। बेटी को डूबता देख उन्होंने मदद की गुहार लगाने के साथ ही शोर मचाना शुरू कर दिया।
इसी बीच ई-रिक्शा लेकर मदेयगंज निवासी शादाब गुजर रहा था। शादाब ने किशोरी को बचाने के लिए गोमती में छलांग लगा दी। रात होने की वजह से शादाब पानी की गहराई को भांप नहीं सका। वह खुद नदी में डूबने लगा। तभी स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस, दमकल व स्थानीय लोगों की मदद से नदी में कूदी बच्ची को सकुशल निकाल लिया गया। लेकिन किशोरी को बचाने के लिए नदी में कूदे शादाब को नहीं बचाया जा सका। गोता खोरों ने लगातार कड़ी मशक्कत के बाद उसका शव गोमती से बरामद कर लिया। मौके पर मौजूद पुलिस ने युवक की शिनाख्त कर उसके परिजनों को मामले की सूचना देकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शादाब की मौत से परिवार में मचा कोहराम…
Related Posts