KGMU को वायरस पर शोध व जांच में मिला पहला पुरस्कार
स्वास्थ्य सेवाओं में योगदान के आधार पर मान्यता के लिए भी पहला पुरस्कार
Indinewsline, Lucknow:
लखनऊ के KGMU को वायरस पर शोध व जांच के क्षेत्र में देश में पहला पुरस्कार मिला है। यह सम्मान इंडियन मेडिकल रिसर्च काउंसिल (ICMR ) के 113 वें स्थापना दिवस समारोह में मिला।
कुलपति सोनिया नित्यानंद ने बताया कि 14 नवंबर को दिल्ली के सुषमा स्वराज प्रेक्षागृह में आयोजित ICMR के 113वें स्थापना दिवस समारोह में यह पुरस्कार दिया गया। KGMU को वायरस रिसर्च एंड डायग्नोस्टिक लेबोरेटरी (VDRL) में प्रथम पुरस्कार मिला है।
मान्यता के लिए भी पहला पुरस्कार
दूसरी श्रेणी में सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों में VRDL की उत्कृष्टता के तहत स्वास्थ्य सेवाओं में योगदान के आधार पर मान्यता के लिए भी पहला पुरस्कार मिला। केजीएमयू डीएचआर-एमआरयू (स्वास्थ्य अनुसंधान-बहुविषयक अनुसंधान इकाई विभाग) को देश के सर्वश्रेष्ठ तीन एमआरयू में से एक मानते हुए उत्कृष्टता पुरस्कार से नवाजा गया है। इन पुरस्कारों के लिए कुलपति ने माइक्रोबायोलॉजी विभाग की अध्यक्ष व डीन डॉ. अमिता जैन और उनकी टीम को बधाई दी है।
ये रहे श्रेणीवार विजेता
प्रथम श्रेणी-वैज्ञानिक अनुसंधान में वीआरडीएल की उत्कृष्टता पुरस्कार
प्रथम- KGMU
Related Posts