KGMU में HRF के दो मेडिकल स्टोर का शुभारंभ: ट्रॉमा में मुफ्त तो OPD के मरीजों को मिलेंगी सस्ती दवाएं
कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने किया शुभारंभ
लखनऊ, संवाददाता।
लखनऊ स्थित KGMU के ट्रॉमा सेंटर व OPD मरीजों को बड़ी राहत मिली है। ट्रॉमा सेंटर में भर्ती मरीजों को पहले 24 घंटे मुफ्त दवाएं मिलेंगी। जबकि OPD मरीजों को 50 से 80 प्रतिशत छूट पर दवा व सर्जिकल सामान मिल सकेगा। इसके लिए सोमवार से HRF (हॉस्पिटल रिवॉल्विंग फंड) के दो मेडिकल स्टोर शुरू किए गए। इसका शुभारंभ कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने किया।
2600 प्रकार की दवा व सर्जिकल सामान उपलब्ध
KGMU में HRF के 13 मेडिकल स्टोर हैं। इनमें करीब 2600 प्रकार की दवा व सर्जिकल सामान है। भर्ती व OPD मरीजों को किफायती दर पर दवाएं व सर्जिकल सामान उपलब्ध कराया जा रहा है। KGMU OPD में सात से आठ हजार मरीज आ रहे हैं। जबकि 4000 बेड हैं। ज्यादातर बेड हमेशा भरे रहते हैं। अभी तक ट्रॉमा सेंटर में मरीजों को कुछ दवाएं ही मुफ्त मिल पा रही थीं। महंगी दवाएं मरीजों को बाजार से खरीदनी पड़ रही थी।
सरकार ने की ट्रॉमा में पहले 24 घंटे मुफ्त इलाज की घोषणा, बजट भी आवंटित
Related Posts