केजीएमयू के कर्मचारी कभी भी शुरू कर सकते हैं भूख हड़ताल, बताई यह वजह?
बैठक में मौजूद सभी कर्मचारियों ने एक स्वर में कहा कि अब हड़ताल के बिना सरकार नही सुनेगी
लखनऊ, संवाददाता।
केजीएमयू में आउटसोर्स पर तैनात कर्मचारी कभी भी भूख हड़ताल शुरू कर सकते हैं। यह चेतावनी संयुक्त स्वास्थ्य आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष रितेश मल्ल ने दी है। वह शनिवार को केजीएमयू में सैकड़ों कर्मचारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
एजेंसी बिना कारण वेतन से कटौती करती रहती है
केजीएमयू के पदाधिकारियों ने कहा कि एक साल से वेतन बढ़ोत्तरी संबंधी महानिदेशक की अध्यक्षता वाली कमेटी की रिपोर्ट आज तक लागू नहीं हुई। पहले बोनस दिया जाता था उसको भी अब बंद कर दिया गया। किसी को अवकाश की सुविधा नहीं मिल रही है। एजेंसी बिना कारण वेतन से कटौती करती रहती है।
उपमुख्यमंत्री कार्यालय से कोई वेतन बढ़ोत्तरी का पत्र जारी नही हुआ
Related Posts