कपिल मिश्रा ने रविवार को अपने ‘X’ पर लिखा है कि “पाखंडी केजरीवाल जनता के सामने चप्पल पहनकर घूमता है और जनता के पैसों से करोड़ों के टॉयलेट और टीवी अपने घर में लगवाता है।”
कपिल मिश्रा ने पूछा कि “ये पैसे AAP के बाप के हैं ? अगर IRS की नौकरी करता तो सात जनम ये अय्याशी नहीं कर पाता। नौकरी छोड़ी क्योंकि इसे चोरी नहीं लूट करनी थी।”
दरअसल, केजरीवाल पर लगातार दिखावे की राजनीति का आरोप लगता रहा है।