जयराम ठाकुर बोले- पूरा देश मोदी के साथ, देवभूमि की बेटी के अपमान का जवाब देंगे लोग 

दुनिया भर से लोग चाहते हैं कि नरेन्द्र मोदी ही तीसरी बार प्रधानमंत्री बने

0 187

मंडी/सुंदरनगर 

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुंदरनगर में कहा कि पूरा देश ही मोदीमय हुआ है, भारत के साथ दुनिया भर से लोग चाहते हैं कि नरेन्द्र मोदी ही तीसरी बार प्रधानमंत्री बने। दुनिया के देशों में उनके तीसरे कार्यकाल में नरेन्द्र मोदी को अपने देश में बुलाने के लिए होड़ मची है। समय के साथ-साथ नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है।

पहली बार जब वह प्रधानमंत्री बने, उससे ज़्यादा जन समर्थन दूसरी बार मिला। इस बार और बड़ा जनसमर्थन देश के लोग देने जा रहे हैं। ऐसा इसलिए है कि देश के लोग सिर्फ़ मोदी की गारंटी पर भरोसा करते हैं। इस मौक़े पर उनके साथ सुंदरनगर विधायक राकेश जंवाल सहित स्थानीय पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave A Reply