यूपी: मुज्जफरनगर के जेलर को मिली जान से मारने की धमकी, क्या है मामला पढ़ें पूरी खबर?
जेल में निरुद्व अवधि के दौरान बर्खास्त इंस्पेक्टर बनाता था अनुचित दबाव
मुज़फ्फरनगर, संवाददाता।
मुज्जफरनगर जिला जेल के जेलर को बर्खास्त इंस्पेक्टर ने सरकारी नम्बर पर कॉल कर जान से मारने की धमकी दी है। जेलर ने नई मंडी कोतवाली में बर्खास्त इंस्पेक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
छह माह पूर्व पुलिस विभाग से बर्खास्त इंस्पेक्टर अमित सिंह निवासी पल्लवपुरम मेरठ को प्रशासनिक आधार पर जिला कारागार में निरुद्व किया गया था। जेलर राजेश कुमार सिंह का आरोप है कि जेल में निरुद्व अवधि के दौरान बर्खास्त इंस्पेक्टर उन पर अनुचित दबाव बनाता था। बिना पर्ची मिलाई करने के लिए लगातार दबाव बनाता था। विरोध करने पर बर्खास्त इंस्पेक्टर जेल व अन्य जेल कर्मचारियों के साथ अभद्रता व दुर्व्यवहार करता था।
Related Posts