‘Invest UP’ और रेलवे के बीच MOU, निवेश को बढ़ावा देने का प्रयास, एक नए अध्याय की शुरुआत

लोकभवन में मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह व उत्तर रेलवे के GM अशोक कुमार वर्मा की मौजूदगी में इस MOU पर हुए हस्ताक्षर

77

इंडिन्यूजलाइन, लखनऊ: (मुकेश कुमार)
उत्तर प्रदेश सरकार के ‘इनवेस्ट यूपी’ और रेलवे में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए समझौता हुआ है। लोकभवन में बुधवार को सरकार के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह व उत्तर रेलवे के GM अशोक कुमार वर्मा की मौजूदगी में इस MOU पर हस्ताक्षर किए गए।

कार्गो टर्मिनलों को स्थापित करने में मिलेगी मदद
इससे उत्तर प्रदेश में आने वाले निवेशकों को कच्चे और तैयार माल के ढुलाई के लिए एकीकृत कार्गो टर्मिनलों को स्थापित करने में मदद मिलेगी। इससे निवेशकों की लॉजिस्टिक्स लागत भी कम होगी। निवेशक रेलवे के सहयोग से गति शक्ति कार्गो टर्मिनल भी बना सकेंगे। यह दोनों के बीच अपनी तरह का पहला समझौता बताया गया है। इससे रेलवे और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच सहयोग का एक नया अध्याय शुरू होने का दावा किया गया है।

मौके पर दोनों विभागों के अफसर रहे मौजूद
मौके पर DRM एस.एम. शर्मा, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक रजनीश श्रीवास्तव, सीनियर DCM कुलदीप तिवारी और ‘इन्वेस्ट यूपी’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय किरण आनंद मौजूद रहे।

MOU से पहले GM ने किया निरीक्षण

MOU से पहले GM अशोक कुमार वर्मा ने DRM एस.एम. शर्मा एवं लखनऊ मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ आलमबाग़ स्थित टी.एन.बाजपेई चौराहा के पास थर्मिट वेल्डिंग एवं पराश्रव्य दोष परीक्षण प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे रेलकर्मियों से को गंभीरता को समझने एवं अनुशासित रहकर गुणवत्तापूर्ण कार्य के लिए प्रेरित किया। उन्होंने प्रशिक्षण में इस्तेमाल मशीनों की कार्यप्रणाली की भी गहन समीक्षा की।

GM ने लखनऊ- बाराबंकी के बीच ट्रैक की सुरक्षा एवं संचालन को भी परखा

GM ने लखनऊ से बाराबंकी के बीच विंडो ट्रेडिंग करते हुए ट्रैक की सुरक्षा एवं संचालन संबंधी पहलुओं को भी देखा। ट्रैक के बीच लेवल क्रॉसिंग संख्या जी 187 स्पेशल, पुल संख्या 183 (शारदा कैनल, लखनऊ-बाराबंकी सेक्शन) व रेत रिवर पुल का निरीक्षण किया। इसके बाद बाराबंकी स्टेशन पर बिल्डिंग के निर्माण कार्य और यात्री सुविधाओं एवं आधारभूत संरचनात्मक कार्यों के प्रगति की समीक्षा भी की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा में कार्य को पूरा करने तथा यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

लखनऊ के मंडल कार्यालय में किया समीक्षा बैठक

इसके बाद GM ने लखनऊ स्थित मंडल कार्यालय में विभागाध्यक्षों के साथ चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने कार्यों में गुणवत्ता, दक्षता एवं समयबद्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Comments are closed.