‘Invest UP’ और रेलवे के बीच MOU, निवेश को बढ़ावा देने का प्रयास, एक नए अध्याय की शुरुआत
लोकभवन में मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह व उत्तर रेलवे के GM अशोक कुमार वर्मा की मौजूदगी में इस MOU पर हुए हस्ताक्षर
इंडिन्यूजलाइन, लखनऊ: (मुकेश कुमार)
उत्तर प्रदेश सरकार के ‘इनवेस्ट यूपी’ और रेलवे में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए समझौता हुआ है। लोकभवन में बुधवार को सरकार के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह व उत्तर रेलवे के GM अशोक कुमार वर्मा की मौजूदगी में इस MOU पर हस्ताक्षर किए गए।
कार्गो टर्मिनलों को स्थापित करने में मिलेगी मदद
इससे उत्तर प्रदेश में आने वाले निवेशकों को कच्चे और तैयार माल के ढुलाई के लिए एकीकृत कार्गो टर्मिनलों को स्थापित करने में मदद मिलेगी। इससे निवेशकों की लॉजिस्टिक्स लागत भी कम होगी। निवेशक रेलवे के सहयोग से गति शक्ति कार्गो टर्मिनल भी बना सकेंगे। यह दोनों के बीच अपनी तरह का पहला समझौता बताया गया है। इससे रेलवे और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच सहयोग का एक नया अध्याय शुरू होने का दावा किया गया है।
मौके पर दोनों विभागों के अफसर रहे मौजूद
मौके पर DRM एस.एम. शर्मा, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक रजनीश श्रीवास्तव, सीनियर DCM कुलदीप तिवारी और ‘इन्वेस्ट यूपी’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय किरण आनंद मौजूद रहे।
MOU से पहले GM ने किया निरीक्षण
Related Posts
Comments are closed.