IndiGo: दिल्ली से वाराणसी जा रही फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप, सभी यात्री सुरक्षित

0 63

नई दिल्ली

दिल्ली में बम की धमकी मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्कूल, अस्पताल, में बम मिलने की धमकी की सूचना के बाद अब दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली है। इस कड़ी में विमान को जांच के लिए एक आइसोलेशन में ले जाया गया। जांच के बाद पता चला कि बम की खबर अफवाह थी। लेकिन बम की सूचना के बाद यात्रियों में अफरा तफरी मच गई थी।

दिल्ली अग्निशमन सेवा के सूत्रों से पता चला कि आज सुबह पांच बजकर 35 बजे फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी। क्यूआरटी मौके पर पहुंची है। सभी यात्रियों को आपातकालीन द्वार से बाहर निकाला गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं। फ्लाइट का निरीक्षण किया गया।

Leave A Reply