लखनऊ: महाकुम्भ की भीड़ में बिछुड़े 195 यात्रियों को RPF जवानों ने परिजनों से मिलवाया, 186 बीमारों का भी कराया इलाज
बिछुड़े बच्चों, महिलाओं व बुर्जुगों की सूचना पर तत्काल आरपीएफ टीम ने की कार्रवाई
Indinewsline, Lucknow:
मुकेश कुमार
उत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल में तैनात आरपीएफ के जवानों ने प्रयागराज समेत परिक्षेत्र के सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों के अलावा ट्रेनों से यात्रा के दौरान महाकुम्भ की भीड़ में बिछुड़े हुए 195 यात्रियों को तत्काल उनके परिजनों से मिलवाया। साथ ही 186 बीमार यात्रियों को भी मेडिकल सुविधा उपलब्ध करवाई।
बिछुड़े बच्चों, महिलाओं व बुर्जुगों की सूचना पर तत्काल आरपीएफ टीम ने की कार्रवाई
![]()
स्टेशनों पर भारी भीड़ के दौरान जैसे ही खोया-पाया सहायता केन्द्र पर अपने परिजनों से बिछुड़े बच्चों, महिलाओं व बुर्जुगों की सूचना मिली, इसपर तत्काल आरपीएफ टीम ने पूरे स्टेशन परिसर में अनाउंसमेंट कराया। साथ-साथ सीसीटीवी के माध्यम से बिछुड़े व्यक्ति की पहचान कर उनके परिजनों से मिलवाया।
लखनऊ परिक्षेत्र के सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों पर परिजनों के सुपुर्द करने के लिए विशेष टीम और खोया-पाया केंद्रों का गठन
![]()
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने बताया कि लखनऊ परिक्षेत्र के सभी महत्वपूर्ण प्रयाग जं., फाफामऊ जं., प्रयागराज संगम, वाराणसी जं. अयोध्या धाम एवं अयोध्या कैंट. स्टेशन पर अपने परिजनों से बिछुड़ गए बच्चों, महिलाओं व बुर्जुगों को बचाने व उनको सकुशल परिजनों के सुपुर्द करने के लिए विशेष टीम और खोया-पाया केंद्रों का गठन किया गया है।
विभिन्न भाषाओं के जवान भी तैनात, पीड़ा को समझकर कर रहे सुनवाई
![]()
पूरे देश के किसी भी स्थान से आए हुए बच्चों व व्यक्तियों की पीड़ा व भाषा को समझने व समझा पाने में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो, इसके लिए विभिन्न भाषाओं की जानकारी रखने वाले आरपीएफ स्टाफ की भी तैनाती की गई है। साथ ही इन सभी सहायता केंद्रों पर महिला बल सदस्यों को भी तैनात किया गया है, ताकि किसी भी अकेली बालिका या महिला के मिलने पर उनकी सुरक्षा में किसी प्रकार का कोई अभाव न रहने पाये।
Related Posts