Indinewsline, Lucknow:
अयोध्या में राम जन्मभूमि मन्दिर के प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूरे होने पर अखिल भारत हिन्दू महासभा त्रिदंडी सहित विभिन्न हिन्दूवादी संगठन बुधवार को कुर्सी रोड स्थित दसौली के श्री सतगुरू कबीर जागू आश्रम से लखनऊ विश्वविद्यालय तक हिन्दू राष्ट्र निर्माण यात्रा निकालेगें। MLC पवन सिंह चौहान दोपहर 12 बजे आश्रम से हरी झण्डी दिखाकर इस यात्रा का शुभारम्भ करते हुए रवाना करेंगे। आयोजकों के मुताबिक इस यात्रा में अखिल भारत हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी समेत सभी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
हनुमान सेतु तक पहुंचेगी यात्रा, हनुमान चालीसा के पाठ के साथ होगा समापन
आयोजक अंशुमान त्रिवेदी ने बताया कि राम जन्मभूमि पर राम मन्दिर के प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूरे होने पर कुर्सी रोड स्थित दसौली के श्री सतगुरू कबीर जागू आश्रम से निकाली जा रही यह यात्रा गुडम्बा थाना के सामने, टेढ़ी पुलिया, मामा चौराहा, पुराना हनुमान मन्दिर, अलीगंज, कपूरथला, आईटीआई होते हुये हनुमान सेतु पहुंचेगी, जहां हनुमान चालीसा के पाठ के साथ समाप्त होगी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी समेत विभिन्न हिन्दू संगठनों के पदाधिकारी यात्रा में होंगे शामिल
इस यात्रा में हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी, आयोजक अंशुमान त्रिवेदी, कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रमौली शुक्ला, पूर्व प्रदेश संयोजक पंकज तिवारी, शिवम् वर्मा, उत्कर्ष गुप्ता, प्रांजल तिवारी, सक्षम गुप्ता, सोभित यादव सहित विभिन्न हिन्दूवादी संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल होंगे।