आजाद मार्केट के मुख्य द्वार व पार्क का होगा सुंदरीकरण, विधायक ने इंटरलॉकिंग कराने का भी दिया आश्वासन
पूर्वी के विधायक OP श्रीवास्तव ने व्यापारियों का लिया हालचाल, समस्याएं भी पूछी
लखनऊ, डेस्क।
आज़ाद मार्केट मुख्य द्वार एवं पार्क का सुन्दरीकरण होगा। साथ ही पूर्वी के विधायक OP श्रीवास्तव ने बाजार के अंदर इंटरलॉकिंग की व्यवस्था कराने का भी आश्वासन दिया है। विधायक रविवार सुबह मैथलीशरण वार्ड में H.A.L. के सामने स्थित आज़ाद मार्केट का निरीक्षण करने पहुंचे थे। जहां व्यापारियों ने उन्हें मुख्य द्वार एवं पार्क का सुन्दरीकरण, बाजार के अंदर इंटरलॉकिंग लगाने जैसी समस्याएं बताईं।
विधायक यहां छोटी-बड़ी सभी दुकानों पर गए उनकी समस्याएं पूछी।
मैकेनिकों का भी लिया हालचाल, पूछी समस्याएं…![]()
शांति मेडिकल स्टोर, लारी जनरल स्टोर जैसी दुकानों के साथ वाहनों की मरम्मत करने वाले मैकेनिकों का भी हालचाल लिया। चुनाव में मतदान देने के लिए आभार भी जताया।
विधायक के साथ यह लोग रहे मौजूद…
Related Posts