NDTV के पूर्व संपादक अभिसार शर्मा को आतंकी संबंधों के आरोप में किया गिरफ्तार

0 117

नई दिल्ली ,
दिल्ली पुलिस ने NDTV के पूर्व प्रबंध संपादक ओनानदेव चक्रवर्ती, वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश और अभिसार शर्मा को आतंकी संबंधों के आरोप में गिरफ्तार किया। आज सुबह दिल्ली पुलिस स्पेशल टीम ने न्यूज क्लिक एजेंसी पर छापेमारी की। इसमें न्यूज क्लिक के लगभग 30 ठिकानों पर रेड मारी थी । जिसमें स्पेशल सेल के अधिकारियों ने उनके लैपटॉप और मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है। इनकी गिरफ्तारी UAPA (UNLAWFUL ACTIVITIES PREVENTION ACT) के मामले के तहत हुई है। बताया जा रहा है कि इनको आंतकी सबंधों के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

Leave A Reply