Haldwani में आग, डर और हर तरफ धुंआ …..

0 73

हल्द्वानी

Violence in Haldwani News: लगता है जिंदगी नहीं बचेगी, कुछ इस तरह से ही डर का माहौल बन गया था हल्द्वानी में। हर तरफ डर, धुंआ और परेशानी। हर कोई भविष्य को लेकर चिंतित हैं। अधिकारी भी आने वाले दिनों को लेकर डरे हुए हैं। लोगों में भी डर का माहौल बन गया है। इसी बीच कुछ मीडिया हाउस ने क्षेत्र में मौजूद अधिकारियों से बात की।
मीडिया हाउस को कुमाऊं मंडल विकास निगम के जीएम एपी वाजपेयी का कहना है कि हल्द्वानी में यह मंजर देखना पड़ेगा, कभी सोचा नहीं था। हर तरफ आग, धुआं और अंधेरा था। आग जब ग्राउंड फ्लोर की तरफ फैल गई, तो हम दूसरी मंजिल पर पहुंच गए। इसी बीच थाने के पीछे की तरफ से दीवार को तोड़कर भी उपद्रवी घुसने की कोशिश करने लगे। सभी की जान संकट में थी, इन स्थितियों के बीच सभी को हौंसला बनाए रखना था। इसके अलावा मौजूद कर्मियों को हिम्मत भी बंधानी थी। पर करीब डेढ़ घंटे तक यह स्थिति रही। इसी बीच उच्चाधिकारियों को स्थिति से अवगत भी कराते रहे। थाने के आगे जो आग लगी थी, उसके कारण भी वे अंदर नहीं आ सके। इसी बीच पहुंची पुलिस, प्रशासन की टीम ने मोर्चा संभाला और उपद्रवियों को खदेड़कर हालात पर काबू पाया।

Leave A Reply